जैसा की आप सब जानते है की श्रीदेवी और मिथुन चकर्वर्ती एक समय प्यार में थे. यहाँ तक की वो दोनों शादी भी करना चाहते थे पर मिथुन की पीछे हटने की वजह से इन दोनों की शादी नहीं हो सकीय. पर चलिए आज हम बताते है मिथुन और श्रीदेवी की इस फिल्म के बारे में जिसमे अश्लील और किसिंग सीन्स की भरमार थी. इस फिल्म का नाम गुरु था.
हालाँकि श्रीदेवी इस फिल्म में इन् सीन्स के खिलाफ थी खासकर के एक रेप सीन के लिए जो की मिथुन और उनके बीच में फिल्माया जाना था. हालाँकि निर्देशक के जोर डालने पर उन्होंने ने ये सीन किया. इस सीन को उन्होंने मजबूरी में किया था. हालाँकि इस सीन के बाद दोनों काफी करीब आ गए थे. पर फिर किन्ही वजहों से इन दोनों की शादी नहीं हो पायी.