How to Apply Passport? नया पासपोर्ट कैसे बनवाएं, पासपोर्ट कैसे अप्लाई करें।

How to Apply Passport?

दोस्तों आज हम बात करेंगे इंडियन Passport आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं। Passport एक ऐसी डॉक्यूमेंट है जो हमको हवाई यात्रा के लिए सहायक होता है आप विदेश का सफर पासपोर्ट के जरिए से कर सकते हो। लेकिन कई लोगों को दिक्कत आती है कि वह पासपोर्ट कैसे बनवाएं ऑनलाइन तरीके से या फिर ऑफलाइन तरीके से इस पोस्ट में आपको सारी दुविधा clear कर दी जाएगी।

 Passport कैसे अप्लाई करें?

  1. सबसे पहले पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आपको भारतीय सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम है Passportindia.gov.in ध्यान रहे काफी नकली वेबसाइट आपको मिलेंगे लेकिन यह वेबसाइट भारतीय सरकार की ऑफिशल वेबसाइट है इस में जाकर आप सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट कर लीजिए।
  2. अकाउंट रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Passport Office ऑप्शन पर जाना होगा और अपना लोकल एरिया Select करना होगा। उसके बाद आप अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और लॉगिन पासवर्ड बना सकते हो। सारा फॉर्म भरने के बाद आपको अपनी मेल आईडी पर एक्टिवेशन अकाउंट लिंक दे दिया जाएगा। इस लिंक को क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा।
  3. लॉगिन और पासवर्ड डालने के बाद आप एक्जिस्टिंग यूजर पर क्लिक कीजिए। उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर जाना होगा वहां पर आप Apply For Fresh Passport option पर क्लिक कीजिए।
  4. क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे अप्लाई फॉर्म ऑनलाइन या फिर आप पीडीएफ डाउनलोड करके उसमें सारी अपनी डिटेल्स Fill करने के बाद आप ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हो।
  5. अगर आप ऑनलाइन ऑक्शन Choose करते हो तो उसके बाद आपको और फिर उस Selection पर जाना होगा वहां पर आप अपनी स्टेट और डिस्ट्रिक्ट choose करने के बाद आप Passport Type ऑप्शन चेंज करेंगे। आपको फ्रेश पासपोर्ट नॉर्मल और Reissue of Passport सिलेक्ट करना होगा।
  6. उसके बाद एप्लीकेशन डिटेल भरनी होगी जैसे कि आपका नाम ,पता ,जन्म तारीख वगैरा। एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा और लास्ट के option पर क्लिक करेंगे।
  7. Next ऑप्शन से आपको अपना घर का पता डालना होगा जैसे आप कहां रहते हो ,आपका आधार कार्ड कहां स्थित है, etc यह डिटेल इस Form में भर दीजिए।
  8. उसके बाद आपको इमरजेंसी कांटेक्ट डिटेल्स Fill करनी होंगी|  उसके बाद सैलेरी सर्टिफिकेट के बारे में पूछा जाएगा आप लोग अपने हिसाब से Choose कर सकते हो। अगले फॉर्म में आपको और धन डिटेल्स फिल करनी होगी जैसे कि आपके ऊपर कोई केस तो नहीं चल रहा कि आप आपकी कुछ बैकग्राउंड check  होंगे जो आपको Fill करने पढ़ेंगे।
  9. आखिर मैं आपको सारा कुछ भरने के बाद आपको एक पासपोर्ट प्रीव्यू आ जाएगा |एक्चुअल में आपका पासवर्ड कैसे दिखेगा। रही बात आपके फोटो और हस्ताक्षर की वह दोनों आपको पासपोर्ट ऑफिस में ही करवाने होंगे। उसके बाद आपको Self Declaration पर जाना होगा वहां पर आधार कार्ड वगैरह सिलेक्ट कर सकते हो और फॉर्म अप्लाई कर सकते हो उसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी, आप उस पेमेंट को पासपोर्ट ऑफिस में जाकर भी कर सकते हो।
  10. याद रखिए सारा कुछ करने के बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस ऑप्शन भी क्लिक करने होगी ताकि आप अपॉइंटमेंट Fix कर सको और अपना Passport उसको ऑफिस में जाकर अप्लाई कर सको|
  11. सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको Receipt मिलेगी। उस receipt को आप प्रिंट निकलवा सकते हो या और उस receipt को passport ऑफिस में जा कर दिखा सकते हो ताकि आपका प्रोसेस start हो सके| पासपोर्ट ऑफिस से आपको appointment मिलेगी उसके बाद आपको पुलिस वेरिफिकेशन भी करवानी होगी। वहां पर आपको सारे डाक्यूमेंट्स दिखाने होंगे जो आपने passport ऑफिस में दिखाए थे और 7 से 10 दिन में आपका passport आपके घर में आ जाएगा धन्यवाद।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट भी कर सकते हो शुक्रिया।

Back To Top