अगर आप ये सोच के खुश हो रहे है की शादी के बाद आपकी पत्नी या ज्यादातर लड़किया वर्जिन होती है तो आपको ये ग़लतफ़हमी छोड़ देनी चाहिए. हालाँकि आज के जमाने में लड़कियों का शादी तक वर्जिन रहने के उम्मीद लगाना दकियानूसी सोच का हिस्सा है. हालाँकि अब भी समाज में काफी लड़के है जो ये चाहते है की उनकी पत्नी शादी तक वर्जिन रहे.
ऐसे में कई लड़किया जो की शादी के पहले अपनी विर्जिनिटी तोड़ चुकी है इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही है जो उन्हें फिर से वर्जिन बना देता है.इस प्रोडक्ट का नाम फेक हायमन है जो की जर्मनी में बनता है और इसकी सप्लाई भारत में भी बहुत बढ़ गयी है. ये प्रोडक्ट केवल 3600 रूपए में आता है.
इस प्रोडक्ट में नकली खून भरा होता है जो डॉक्टर ऑपरेशन से औरत के गुप्तांग में फिट कर देता है. हालाँकि इसे लगाने का खर्चा 2 लाख है. इसलिए अभी तक इसका प्रयोग अमीर घर की लड़किया बहुत कर रही है. इसे लगाने के बाद सेक्स करने पर खून निकलता है जिसे देख के पुरुष खुश होते है की उनकी वाइफ वर्जिन है. इस ट्रिक को पकड़ना नामुमकिन है.