करवा चौथ की पूजन विधि
कार्तिक कृष्ण की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी को किया जाने वाला व्रत हिंदू सनातन पद्धति मे तकरवा चौथ के नाम से जाना जाता है ये व्रत सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिये करती है। यह व्रत अलग-अलग क्षेत्रों में वहां की प्रचलित मान्यताओं के अनुरूप रखा जाता है, लेकिन इन मान्यताओं में थोड़ा-बहुत अंतर होता है। सार तो सभी का एक होता है पति की दीर्घायु। इस पर्व पर महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाकर, चूड़ी पहन व सोलह श्रृंगार कर अपने पति की पूजा कर व्रत का पारायण करती हैं। आज मै आप को बताऊंगी करवा चौथ व्रत की पूजन और विधि। हर परिवार के पूजा की विधि अलग होती है कई स्त्रियां इस दिन कथा सुनकर अपने व्रत का पुरा करती है। सभी लोगो के पूजा की मान्यताओं में थोड़ा-बहुत अंतर होता है।