सऊदी अरब के नए प्रिंस मोह्हमद बिन सलमान जो की ३१ साल के है। अपनी शान शौकत भरी जिंदगी जीने के लिए जाने जाते है। पर हाल में एक खबर के मुताबिक सऊदी अरब के इस प्रिंस ने किम कार्दिशया के साथ एक रात बिताने के लिए 10 मिलियन डॉलर की पेशकश की है। मुहम्मद बिन सलमान ने ये ऑफर इसलिए दिया कुकी किम के पति ने अपने आप को सार्वजनिक रूप से दिवालिया घोसित कर दिया है। बता दे की किम के पति रैपर कान्ये वेस्ट एक म्यूजिशियन है। एक इंटरव्यू में जब सऊदी अरब के प्रिंस से कान्ये वेस्ट की बदहाली के बारे में पुछा गया तो उन्होंने ये जवाब दिया की उन्हें कान्ये के गाने में कोई दिचस्पी नहीं है। पर वो उनकी खूसूरत बीवी के साथ एक रात गुजारने के बदले में 10 मिलियन डॉलर तक दे सकते है। हालाँकि किम की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है।