Meesho App से पैसा कैसे कमाए 2021 में जाने इस पोस्ट में

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

आज कल हर व्यक्ति इंटरनेट से पैसा कमाने के तरीके ढूंढता रहता है। पर काफी बार उसे जानकारी न होने की वजह से वे फस जाते है। ऑनलाइन कई ऐसे एप्प है जहाँ पर पैसा कमाने की जगह आपको ठगा जाता है। इसीलिए ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए सही जानकारी काफी जरूरी है। आपमें से कई लोगों ने Meesho का नाम तो सुना होगा। ये एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो Reseller और बिजनेसमैन को पैसा देता है अपना सामान बेच कर पैसा कमाने का। तो अगर आप एक दुकानदार है या फिर Reseller है जो Meesho से पैसा कामना चाहते है और उसके लिए जानकारी चाहते है तो ये पोस्ट आपको मिस नहीं करनी चाहिए।

Meesho क्या है?

Meesho Kya Hai?

चलिए सब से पहले जानते है की मीशो क्या है। मीशो हर चरण में अपने उद्यमियों का समर्थन करता है। हर यात्रा, हर कहानी अलग है। इसलिए, Meesho हर एक उद्यमी को मौका देता है की वो अपने स्किल का उपयोग करके सामन बेच सके।

Meesho पर सामान कैसे बेचे?

Meesho पर सामन बेचना काफी आसान है खासतौर पर उन लोगो के लिए जिन्होंने Dropshipping की हुई है। यहाँ पर आपके पास अपने प्रोडक्ट होने जरूरी नहीं है। आप दुकानदारों का सामान बेचवाने में मदद कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

Meesho Par Reseller Account Kese Banaye?

Meesho पे सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना ह। जो काफी आसान है आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर देना है उसके बाद आपके नंबर पार्टएक OTP आता है। आप वो OTP डालने के बाद अपनी सारी जानकारी देकर अपना अकाउंट बना सकते है। आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भी जोड़ना होगा जिसमे आप पैसे मंगवा सकते है।

Meesho Se Pese Kese Kamaye?

इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट में आपकी रूचि है जैसे कपडे, आर्टिफीसियल गहने, जूते और बाकी सामान में से सेलेक्ट कर सकते है। आपको इनको बेचने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। खासतौर पर अगर आपकी सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प पर अच्छी नेटवर्किंग है।

आपको अपने प्रोडक्ट का लिंक अपने व्हाट्सप्प ग्रुप या फेसबुक ग्रुप में शेयर करना है और उसके बाद आपको अगर कोई क्वेरी आती है तो प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी देकर आप सामन बेच सकते है और अपना कमिशन पा सकते है।

Meesho पे सामान बेचने पर कितना कमिशन मिलता है?

कमिशन निर्भर करता है हर प्रोडक्ट पर परन्तु अगर नार्मल बात करे तो मीशो के ज्यादातर सामान पर आपको १० से १२ प्रतिशत तक कमिशन प्रपात होता है।

Back To Top