ऑस्ट्रेलिया में हाल में ही एक विज्ञापन पर काफी विवाद हो रहा है. इस विज्ञापन में हिन्दू देवता गणेश जी को मेमने का मीट खाते हुए दिखाया जा रहा है. इस विज्ञापन को वहा के MLA ने बनाया जिन्होंने अपनी सफाई में कहा है की इस विज्ञापन को बनाने की पीछे उनका मकसद हर धर्म के में एकता दिखाना था. हालाँकि उनकी यह सफाई लोगो को ज्यादा रास नहीं आ रही.
खासकर हिन्दू कम्युनिटी में इस बात को ले कर काफी रोष है की उनके देवता को गलत तरह से पेश किया गया है. गौरतलब है की गणेश जी पूर्ण रूप से शाकाहारी है फिर भी उन्हें मांस खाते दिखाया गया है. हम हिन्दू होने के नाते चाहते है की जल्द से जल्द इस विज्ञापन को हटा लिया जाए और जिस किसी ने भी यह विज्ञापन बनाया है उसे माफ़ी मांगनी चाहिए. इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि ऑस्ट्रेलिया सरकार जल्द से जल्द करवाई करने की लिए मजबूर हो जाए.