दोस्तों आज हम बात करेंगे Alexa Smart Speaker के बारे में। Alexa Echo Speaker Amazon द्वारा लॉन्च किया हुआ एक खास तरह का स्पीकर है। आजकल World में टेक्नोलॉजी का काफी अच्छे तरीके से विस्तार हो रहा है और दिन-ब-दिन आपको एक नए डिवाइस मिलते हैं जो कि नई टेक्नोलॉजी के ऊपर चलते हैं उनमें से Alexa स्पीकर अमेजॉन द्वारा लांच किया हुआ एक खास तरह का प्रोडक्ट है।
Alexa Speaker से हो जाएंगे घर के सारे काम
जी हां आपने सही सुना अब आपकी आवाज Alexa Speaker के लिए राजा की तरह काम करेगी चाहे घर की लाइट हो, टीवी हो, गीजर हो या फिर आपका मन कोई गाना सुनने का कर रहा है तो आप अलेक्सा स्पीकर को सिर्फ “Alexa“ बोल कर अपनी राय पेश कर सकते हो। दोस्तों इसमें कोई जादू नहीं है बल्कि Alexa स्पीकर के साथ आती है कुछ Accessories जो कि भली-भांति ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाती है और इससे आप जो भी करना चाहो बड़े aaram से अपनी आवाज की सहायता से कर सकते हो। कुछ दशकों पहले हम ऐसे प्रोडक्ट की कल्पना भी नहीं कर सकते थे लेकिन आज स्मार्टफोन के टाइम में और 5G के टाइम में Alexa स्पीकर एक चुनौतीपूर्ण प्रोडक्ट है जो कि काफी प्रचलित है।
Alexa Speaker कैसे इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें?
Alexa Smart Speaker इस्तेमाल करने का तरीका काफी सरल है। सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Alexa नाम की ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। उसके बाद डिवाइस को उसके साथ connect कर लीजिए आप चाहे तो ब्लूटूथ की सहायता कर connect सकते हो। अगर आप म्यूजिक का शौक रखते हो तो आप बड़े आराम से अपने फोन के गाने लगा सकते हो और साथ ही साथ दुनिया में जो भी कुछ बातें चल रही है जैसे दूरदराज की खबरें ,मौसम का हाल चाल और sports की खबरें और साथ ही साथ आप अलार्म भी सेट कर सकते हो।
Alexa Speaker की कीमत क्या है?
दोस्तों Alexa Speaker की कीमत काफी कम है क्योंकि इसकी कीमत आम आदमी के लिए रखी है। इसकी कीमत Amazon ने सेट की है। आपको यह प्रोडक्ट ₹ 3000 और ₹3 500 आसपास की रेंज में मिल जाएगा और साथ ही साथ अगर आपको Accessories लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको अलग से कीमत चुकानी पड़ेगी नहीं तो आप Alexa स्पीकर की कीमत में ही आप काफी बढ़िया प्रोडक्ट अपने घर के लिए ले सकते हो। बहुत-बहुत धन्यवाद आर्टिकल पढ़ने के लिए अगर और कुछ टेक्निकल प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय पेश करें धन्यवाद।