दोस्तों गूगल बाबा का नाम तो आप सब जानते ही होगे। जी हां वही गूगल बाबा जो हमारे कंप्यूटर्स में और हमारी छोटे से मोबाइल फोंस में पाया जाता है, और यह गूगल हमारी जिंदगी का ना चाहते भी अहम हिस्सा बन चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं गूगल के कंपनी के बारे में। हाल ही में खबर आई है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में लगभग 113 करोड के ऑक्सीजन प्लांट लगाने की दावेदारी की है यह दावेदारी झूठ नहीं हो सकती क्योंकि गूगल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी भारत में अच्छा खासा निवेश करेगी।
गूगल लगाएगी 113 करोड़ के ऑक्सीजन प्लांट।
यह फैसला महामारी के चलते लिया गया है क्योंकि हाल ही में भारत में दूसरी wave के चलते भारत में काफी cases बढ़ चुके थे और जिसमें ऑक्सीजन की कमी आ गई थी। Google.org भारत के गूगल इंडिया को 80 संयंत्रों का निर्माण करने के लिए ₹90 करोड़ देगी और गूगल path को लगभग 18 करोड। इसी के साथ करोना बीमारी के चलते ग्रामीण व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा Apollo Medskills की सहायता से। लगभग 20,000 डॉक्टरों को corona महामारी के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वह होने वाले खतरे को थोड़ा कम कर सके और लोगों की सहायता कर सकें। जैसा कि आपको पता ही होगा कि तीसरी wave सितंबर महीने के आस-पास बोली गई है कि आ सकती है और भारत में सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। उम्मीद करते हैं कि हम और हमारे डॉक्टर और हमारी कार्यप्रणाली इतनी सक्षम हो जाए कि वह लोगों का इलाज पूरे दिल से कर सके| गूगल इंडिया के हेड संजय गुप्ता ने कहा है कि गूगल हमेशा इस बात पर ध्यान देती है कि लोगों को महामारी से कैसे बचाया जाए और उनके पास सही उपकरण हो ताकि होने वाले खतरे में वो उनकी जान को बचा सके।