नमस्कार दोस्तों मसाला न्यूज़ में आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि PayPal अकाउंट कैसे बनाते हैं। आपने शायद Paytm का नाम सुना होगा कि जी नहीं PayPal अलग प्लेटफार्म है या फिर कह सकते हो एक अलग डिजिटल वॉलेट है जो अंतरराष्ट्रीय लेन देन के लिए यूज होता है।
इसमें हम आपको बताएंगे कि आप अपने PayPal अकाउंट से पैसे कैसे विड्रॉ कर सकते हैं। अपनी बैंक डिटेल डिटेल कैसे आप इसमें सुरक्षित save कर सकते हो।
PayPal अकाउंट कैसे बनाएं
- सबसे पहले PayPal अकाउंट बनाने के लिए आपको उसकी वेबसाइट पर जाना होगा। आप वेबसाइट ओपन करें और वहां पर साइन आप का ऑप्शन होगा। Sign Up होने के बाद PayPal आपको दो ऑप्शन पूछेगा पर्सनल अकाउंट के लिए और बिजनेस अकाउंट के लिए|जैसे आपकी कोई शॉप है आपका कुछ बिजनेस चल रहा है तो आप उसके लिए Business अकाउंट बना सकते हो और अगर पर्सनल अकाउंट जैसे आप कुछ भी लेनदेन करना चाहते हो इंटरनेशनल तरीके से तो आप पर्सनल अकाउंट बना सकते हो।
- अगर आप पर्सनल अकाउंट choose करते हो तो वही पुरानी डिटेल जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड आपको डालना होगा। पासवर्ड कोशिश कीजिए कि थोड़ा सा मजबूत रखें ताकि कोई भी Fraud होता है तो इतना easy ना हो हैकर के लिए आपका अकाउंट हैक करना।
- अगला स्टेप आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी होगी जैसे कि नाम, घर का पता, एड्रेस और अपना मोबाइल नंबर उसके बाद लास्ट में आपको एक ऑप्शन आएगी क्विक करने की वह क्लिक कर दीजिए। उसके बाद अगला Option होगा तभी तो डेबिट कार्ड डिटेल Save कर सकते हो ताकि आप लेनदेन करना आपके लिए easy भी हो जाए ,कार्ड नंबर डालने के बाद आपको सीवीवी नंबर भी डालना होगा और उसके बाद सीधा बैंक की वेबसाइट पर डायरेक्ट हो जाएगा जिसमें आपको ओटीपी डालना होगा और वह भी डालने के बाद आपका कार्ड save हो जाएगा। उसके बाद आप इतनी सारी ट्रांजैक्शंस करना चाहे कर सकते हो।
- अब लास्ट option होगा आपकी ईमेल आईडी और बैंक डिटेल्स Fill करने का | ईमेल आईडी आप कंफर्म कर सकते हो और बैंक डिटेल्स मैं आपका अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड वगैरह कर सकते हो|
- अकाउंट लिंक होने के बाद अगला स्टेप आपका मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा। आप अपने ओटीपी से mobile नंबर को वेरीफाई भी कर सकते हो। मोबाइल नंबर verify करने के बाद खुश हो जाइए क्योंकि आपका PayPal अकाउंट बन चुका है। अब आप कोई भी ट्रांजैक्शन कर सकते हो उसके बाद बहुत सरल तरीका है पेटीएम की तरह ही जैसे आप Paytm में नंबर डाल कर आप पैसे ट्रांसफर करते हो वैसे ही आप PayPal में ट्रांजैक्शन कर सकते हो।
PayPal से जुड़ा कोई भी सवाल अगर आप पूछना चाहते हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हो धन्यवाद।