संदीप और पिंकी फरार बॉलीवुड की एक बहुप्रतीक्षित फिल्मो में से एक है जो आज रिलीज़ हुई है। वैसे तो इस फिल्म के रिलीज़ होने की घोषणा पिछले साल ही हो गयी थी पर कोरोना के चलते ये फिल्म एक साल देर से आज रिलीज़ हो रही है। चाहे ये फिल्म थोड़ी देरी से ही रिलीज़ हो रही है लोगो के बीच में इस फिल्म को ले कर उत्सुकता बानी हुई है। इसलिए ये देखना काफी दिलचस्प हो जाएगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे कलेक्शन करती है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चाहे जो भी हो इस फिल्म को अच्छे प्रतिक्रिया मिल रही है। पर संदीप और पिंकी फरार फिल्म के निर्माता और निर्देशकों के लिए एक बुरी खबर है की ये फिल्म तमिलरॉकेर्स और पायरेटेड साइट्स पर लीक हो चुकी है। जो इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा प्रभाव डालेंगे।
संदीप और पिंकी फरार फिल्म की कहानी
फिल्म एक आदमी और औरत की कहानी है जो दो पूरी तरह से अलग भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। पिंकेश “पिंकी” दहिया एक हरियाणवी पुलिस अधिकारी हैं, जबकि संदीप कौर कॉर्पोरेट जगत से हैं। हालांकि, वे अपने अविश्वास, संदेह और एक-दूसरे के लिए घृणा से एकजुट होते हैं।
संदीप और पिंकी फिल्म के कलाकार
अर्जुन कपूर पिंकेश “पिंकी ” दहिया
परिणीति चोपड़ा as संदीप कौर
Pankaj Tripathi as Kartaar Singh
Jaideep Ahlawat as Ponga Asti
Raghubir Yadav
Neena Gupta
Sanjay Mishra
Archana Puran Singh
Ananya Khare
Amrita Puri as Avni Ahuja, Pinky’s girlfriend
Sheeba Chaddha as Sunita दहिया
संदीप और पिंकी फरार फिल्म की समीक्षा
संदीप और पिंकी फरार फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है और इस फिल्म में वे दर्शको को अंत तक अपने साथ बाँधने में सफल रहे है। फिल्म को जनता और समीक्षकों का मिला जुला साथ मिल रहे है
संदीप और पिंकी फिल्म डाउनलोड करना सही है
जी नहीं हम आपको सुझाव देंगे की आप इस फिल्म के पायरेटेड वर्शन से दूर रहे क्यूंकि संदीप और पिंकी फिल्म तमिलरॉकेर्स से डाउनलोड करके देखने से आप मुसीबत में पड़ सकते है। अगर आप जानना चाहते है की क्या सही तरीका है ये फिल्म देखने का तो आप इस फिल्म को सिनेमा हाल में देख सकते है या फिर आप कुछ दिन इंतज़ार कर सकते है ये फिल्म किसी OTT प्लेटफार्म पर आप को मिल जाएगी