पोस्टर के बाद रागिनी MMS रिटर्न्स का टीज़र हुआ रिलीज़, करिश्मा शर्मा का बोल्ड अंदाज़ आपके होश उडा देगा

हाल ही में रागिनी २ का टीज़र लांच हुआ और इस टीज़र को देख के लगता है की रागिनी सीरीज की यह वेब सीरीज अपने से पहली वाली फिल्मो पर भरो पड़ेगी. टीज़र बोल्ड दृश्यों से भरा पड़ा है. यहाँ पर आपको बताते चले की इस बार करिश्मा शर्मा जो की छोटे परदे पर काम क्र चुकी है रागिनी का किरदार निभ्यानगी इससे पहले सनी लियॉन और कैनाज मोटिवाला ने रागिनी की भूमिका निभाई थी और राजकुमार राव लीड एक्टर में थे.


हालाँकि अगर आप अभी भी करिश्मा शर्मा को नहीं पहचान पाए है तो आपको बताते चले की करिश्मा छोटे परदे पर काफी सेरिअल्स में काम कर चुकी है जैसे की मोहब्बतें, पवित्र रिश्ता, फियर फाइल्स, आहट और सिलसिला प्यार का जैसे मशहूर धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी हैं।

 

और पढ़े बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो हुई कास्टिंग काउच का शिकार

अभी तोह फिल्म का 40 सेकंड का टीज़र ही जारी किया गया है पर जल्द ही १४ सितम्बर को फिल्म का ट्रेलर लांच किया जाएगा तब तक आप टीज़र का लुत्फ़ उठा सकते है.
पोस्टर के बाद रागिनी रिटर्न्स का टीज़र हुआ रिलीज़, करिश्मा शर्मा का बोल्ड अंदाज़ आपके होश उडा देगा

Back To Top