Corona Vaccine कैसे लगवाए? जानिए क्या है पूरा Process। Corona Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं?

Corona Vaccine Registration

दोस्तों जैसा आप सबको पता होगा कि कोरोना वैक्सीन भारत में लॉन्च हो गई है। कोविड-19, कोरोनावायरस जैसे नाम से प्रचलित यह वायरस 2019 में आया था और अभी तक इसका नामोनिशान मिट ना मुश्किल लग रहा है। लेकिन सबसे पहले Masalaa News डॉक्टर और साइंटिस्ट की टीम को बहुत-बहुत बधाई देती है कि उन्होंने corona vaccine लांच की है और साथ ही साथ सबसे बड़ी खुशी हमको मिलती है कि यह बिल्कुल भारतीय है।  इस आर्टिकल में आज हम बताएंगे कि corona vaccine registration कैसे करवा सकते हो।

Corona Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं

 भारत सरकार द्वारा corona vaccine चालू हो चुका है। आप जिस मोहल्ले में हो आप आ सकते हो। Registration करवाने के लिए भारत सरकार द्वारा एक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम Cowin.gov.in  है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए  वेबसाइट पर जाएं और अपनी जगह का नाम डालें। यह ऑप्शन आपको Find nearest Vaccination Centre पर मिलेगी। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा जैसा कि aam बात होती है और otp डालने के बाद आपका मोबाइल नंबर verify हो जाएगा। उसके बाद आपको वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करना होगा और अपना कोई भी आईडी प्रूफ सबमिट करना होगा जैसे कि आधार कार्ड,  वोटर कार्ड , पैन कार्ड आदि। उसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी जैसे कि नाम , पता , जेंडर और डेट ऑफ बर्थ। उसके बाद आप रजिस्टर पर क्लिक कर दें।

Corona Vaccine के लिए 1 से ज्यादा लोग registration कैसे करवाएं?

 दोस्तों  आप इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करने के बाद आप 1 से ज्यादा लोग register कर सकते हो तरीका बहुत सरल है। आप एक नंबर से लगभग 4 लोगों को और रजिस्टर करवा सकते हो। यह चार लोग आपके घर के लोग भी हो सकते हैं और या फिर बाहर के लोग भी।  याद रखिए अब जिन लोगों को भी रजिस्टर करवा रहे हैं उन सब का आईडी कार्ड सबमिट करना जरूरी होगा। उसके बाद अपॉइंटमेंट option mein जाकर और जिस हॉस्पिटल पर आप जाना चाहते हो उस हिसाब से अपॉइंटमेंट सेट कर सकते हो। चाहे तो अपॉइंटमेंट cancel aur reschedule कर सकते हो। अगर आप और कुछ जानना चाहते हो तो नीचे दिए गए कमेंट में अपनी राय पेश कर सकते हो। बहुत-बहुत धन्यवाद और अपना हाथ sanitize  करते रहे और mask का प्रयोग करना ना भूलें धन्यवाद ।

Back To Top