ABP न्यूज़ और -LoknitiCSDS Survey: ने हाल में गुजरात में एक सर्वे करवाया है जिसमे BJP भारी बहुमत से गुजरात में फिर से सरकार में सरकार बनाते हुए दिख रही है. सर्वे के अनुसार बीजेपी गुजरात इलेक्शन में 144-152 सीटें मिलते हुई दिखाई दे रहा है वही पे कांग्रेस केवल 26-32 सीटों के बीच मैं सिमटते हुए नज़र आ रही है गौरतलब है की बीजेपी जो की पिछले बीस साल से सत्ता में है पर फिर भी उसपे सत्ता विरोधी लहर का कोई असर नहीं दिख रहा है और उसके पर्दशन में सुधार ही दिख रहा है. बीजेपी का पर्दशन २०१२ में हुए असेंबली इलेक्शन से भी ठीक है. इसका सीधा मतलब है की गुजरात में पटिदारी आंदोलन का भी कोई असर नहीं दिख रहा है. जहा तक मुख्यमंत्री की पहली पसंद की बात है तो विजय रुपानी गुजरात की जनता की पहली पसंद बने हुए है.ये सर्वे बीजेपी खेमे में खुशिया ले कर आया है क्यूंकि चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है.