मोदी सरकार को बुरा भला कहने वालो को एक और झटका लगा है. जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा बता रहे थे को सर्जिकल स्ट्राइक का एक और सबूत मिला है. इंडियन आर्मी ने म्यांमार की सीमा के अंदर घुस कर आतंकियों को मार गिराया है. भारत सरकार ने ये कार्रवाई रोहंगिया मुसलमानो को शांत करवाने के लिए की है.
सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना सुबह पांच बजे म्यांमार आतंकियों पर हमला क्र दिया और इस मुठभेड़ में काफी आतंकी मारे गए. भारतीय सेना ने कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए. भारतीय सेना की इस कार्रवाई से सभी हैरान है चाहे वो म्यांमार हो या पाकिस्तान और चीन सभी भारत के इस बदले हुए रूप से हैरान है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना अपना काम करके चुप चाप अपने देश लोट आयी है. हालाँकि हर बात पर सवाल उठाने वाले विपक्ष इस मुद्दे पर क्या कहता है ये देखना दिलचसप होगा.