जियो फोन में हॉटस्टार पर हिंदी में मैच कैसे देखें? How to Watch Cricket Match on Hotstar with Jio Sim?

अगर आप के पास जिओ फ़ोन है और आप ये जानना चाहते है की जिओ की फ़ोन में आप फ्री में क्रिकेट मैच कैसे देख सकते है। तो आप को ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। ऐसा देखने में आया है की कई जिओ users इंटरनेट पर सर्च करते रहते है की जिओ फ़ोन में फ्री में मैच कैसे देखे। आप सभी को Jiophone में Online सभी प्रकार के Match देख सकते हैं. जैसे IPL, T20, 50-50 Match(ODI) Match देख सकते है।

सबसे पहले अगर आप अपने मोबाइल में फ्री में क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो आप के फ़ोन में जिओ सिम में इंटरनेट होना चाहिए उसके बाद आप Hotstar , Sonyliv , JioTv पर मैच देख सकते है। जियो फोन में हॉटस्टार पर हिंदी में मैच कैसे देखें? इसका इस आर्टिकल में हम आप को स्टेप by स्टेप जिओ फ़ोन में हॉटस्टार पर हिंदी में मैच कैसे देखे इसके बारे में बताएंगे।

Jio Phone में hotstar पर Cricket कैसे देखे

जिओ फ़ोन में Online Free Me Cricket देखने के लिए आपके पास Internet Data Balance होना जरुरी है. या किसी का Wi-Fi Connect होना जरुरी है. मतलब आपके Jio Phone में 4G इन्टरनेट चलना अनिवार्य है.

स्टेप 1

गूगल playstore ओपन करने के बाद आप हॉटस्टार सर्च कर सकते है।

स्टेप 2

अब आप को अपने फ़ोन के स्क्रीन में हॉटस्टार App दिखेग। इस अप्प को आप डाउनलोड कर लीजिये अपने फ़ोन मे।

स्टेप 3

कुछ ही पल में Hotstar Download हो जायेगा. इसके बाद बीच वाले बटन को दबाकर इसे Open करे।

Hotstar को ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज पर Live Cricket का Option दिखाई देगा. उसको दबाकर आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है.

इस अप्प को आप अपनी टी वी के साथ फ़िरेकनेक्ट के साथ कनेक्ट करके मैच का लुत्फ़ उठा सकते है

Back To Top